धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। इंग्लिश गेंदबाज लाइन एंड लेंथ से पूरी तरह से भटके हुए नजर आया जिसका बखूबी फायदा इंडियन बैटर्स ने उठाया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं सरफराज खान देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 4 विकेट झटके।धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। वहीं, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से अर्धशतक निकला। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 473 रन लगा दिए हैं।भारतीय टीम के लिए दूसरे दिन की शुरुआत दमदार रही। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जमाते हुए 103 रन की लाजवाब पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 110 रन ठोके। गिल और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन की उम्दा पार्टनरशिप जमाई।रोहित-गिल के पवेलियन लौटने के बाद सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से खूब रंग जमाया। सरफराज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 55 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। सरफराज 60 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए।