फरार अभियुक्तों के घर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा आज थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत मु.अ.स.- 279/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध नि.अधि.व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त छोट पुत्र जुम्मन,फैसल पुत्र जुम्मन सा.गौरी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मा.न्यायालय एसीजेएम कोर्ट नं.11 से निर्गत 82 सीआरपीसी की नोटिस का तामिला हेतु अभियुक्तगण छोट पुत्र जुम्मन,फैसल पुत्र जुम्मन सा.गौरी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के घर उ0नि0 अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा मय हमराह के दबिश दिया गया एवं डुगडुगी बजवाते हुए अभियुक्त के मकान पर 82 सीआरपीसी की नोटिस को चस्पा किया गया।