अम्बेडकरनगर में बसखारी थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर शुकुल बाजार के पास ओवर ब्रिज के नीचे बोरे में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई, लेकिन पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बसखारी थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के शुकुल बाजार के पास स्थित ओवर ब्रिज के नीचे आज एक अज्ञात महिला का स्थानीय लोगों ने बोरे में शव देखा। बोरे में शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इक्कठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचीची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लिया।काफी देर तक शव की शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि एक महिला का बोरे में शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया गया, लेकिन पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।