यास्तिका भाटिया महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में फिफ्टी जमाने वाली बाएं हाथ की पहली बैटर बन गई हैं। यास्तिका ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। यास्तिका ने 45 गेदों का सामना करते हुए 57 रन की दमदार पारी खेली। रोमांचक मैच में एस सजना ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाते हुए मुंबई को यादगार जीत दिलाई।महिला प्रीमियर लीग 2024 का पहले मैच में रोमांच की सारी हदें पार हुईं। एस सजना के बल्ले से आखिरी गेंद पर निकले सिक्स के बूते मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से शिकस्त दी। हालांकि, मुंबई की इस रोमांचक जीत की कहानी यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिखी।यास्तिका ने टीम को दमदार शुरुआत देने का काम किया, जिसके बूते टीम मैच में बनी रही। यास्तिका ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अर्धशतक जमाकर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम भी कर लिया है।दरअसल, यास्तिका भाटिया महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में फिफ्टी जमाने वाली बाएं हाथ की पहली बैटर बन गई हैं। यास्तिका ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। यास्तिका ने 45 गेदों का सामना करते हुए 57 रन की दमदार पारी खेली। इस पारी के दौरान यास्तिका ने 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए।