शतक जड़ने के बाद पिंकी सेलिब्रेशन करते हुए दिखे Joe Root और Ben Stokes
Author -
Dainik Deval
फ़रवरी 24, 2024
0
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को रांची में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मुकाम पर पहुंचने के तुरंत बाद रूट ने ड्रेसिंग रूम की ओर अपनी छोटी उंगली दिखाकर जश्न मनाय। बेन स्टोक्स ने भी साथ दिया। दोनों के बीच यह जश्न मनाने का किस्सा एजबेस्टन टेस्ट 2022 से जुड़ी हुआ है।इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपना 10वां शतक जड़ा। इस उपलब्धि पर पहुंचने के बाद जो रूट ने ड्रेसिंग रूम की तरफ पिंकी प्रॉमिस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, रिप्लाई में बेन स्टोक्स ने भी अपनी कनिष्ठिका (छोटी) अगुंली से जो रूट का समर्थन किया।इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को रांची में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मुकाम पर पहुंचने के तुरंत बाद, रूट ने ड्रेसिंग रूम की ओर अपनी छोटी उंगली दिखाकर जश्न मनाय। बेन स्टोक्स ने भी साथ दिया।बता दें कि दोनों के बीच यह जश्न मनाने का किस्सा एजबेस्टन टेस्ट 2022 से जुड़ी हुआ है। एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में जो रूट और बेन स्टोक्स ने भारत खिलाफ इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। जीत के बाद यह पहली बार दोनों ने इस तरह से जश्न मनाया था। रूट ने पहले खुलासा किया था कि यह तरीका प्रसिद्ध कलाकार एल्विस प्रेस्ली से प्रेरित है।गौरतलब हो कि शुक्रवार को चौथे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया। उन्होंने पहले दिन तीन विकेट चटकाए। पहले दिन रूट ने नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। दूसरे दिन वह 122 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है।बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमटी। जो रूट के बाद ओली रॉबिन्सन ने 58 रन की पारी खेली। भारत स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए, जबकि आकाश दीप को तीन विकेट मिला। सिराज को दो और अश्विन को एक विकेट मिला।