ऋषभ पंत के बारे में दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ी अपडेट दी है। जिंदल ने कहा कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में पहले ही मैच से कप्तानी संभालेंगे। जिंदल ने बताया कि ऋषभ पंत पहले सात मैचों में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। पंत ने दिसंबर 2022 में गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पुष्टि की है कि स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन वो पहले हाफ में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, जिसमें सात मैच होने हैं।पार्थ ने खुलासा किया है कि ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग का अभ्यास शुरू कर दिया है और वो बल्लेबाजी व दौड़ के सत्र में भी सक्रियता से भाग ले रहे हैं। पार्थ जिंदल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में पंत के बारे में बड़ी अपडेट दी।ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद काफी सुधार किया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अलूर में कुछ अभ्यास मैच खेले और इंस्टाग्राम पर इसके वीडियो शेयर किए। ऋषभ पंत की वापसी दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।