टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत में तीन बड़े झटके दिए। कप्तान बेन स्टोक्स महज 3 रन बनाकर चलते बने तो ओली पोप का खाता भी नहीं खुल सका। जो रूट की शतकीय पारी के बूते इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 302 रन लगा दिए हैं।रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने आगाज दमदार किया, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। जो रूट की शतकीय पारी के बूते इंग्लैंड ने स्टंप्स होने तक 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 302 रन लगा दिए हैं।टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत में तीन बड़े झटके दिए। आकाश ने बेन डकेट को महज 11 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद युवा गेंदबाज ने ओली पोप को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। आकाश का तीसरा शिकार जैक क्राउली बने, जो 42 रन बनाने के बाद आउट हुए।रांची टेस्ट के पहले दिन जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान बेन स्टोक्स महज 3 रन बनाकर चलते बने, तो ओली पोप का खाता भी नहीं खुल सका। जॉनी बेयरस्टो ने आगाज दमदार किया, लेकिन वह 38 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे।