मऊ। जयपुर के गुलाबी शहर में प्रो कबड्डी की तर्ज पर 20 से 26 फरवरी के बीच आयोजीत होने वाले जेएसजी महिला युवा कबड्डी सीरीज के लिए जिले से राशि श्रीवास्तव का चयन हुआ है।जो उत्तर प्रदेश को टीम पेरियार पैंथर्स कबड्डी टीम से प्रतिभाग करेगी। जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ 6 टीमो के बिच मुकाबला होगा । इसमें विजेता टीम को 5 लाख उपविजेत को ढ़ाई लाख रुपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा।उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार सिंह ने खेल के आधार पर यूपी टीम में चयन किया।मऊ जनपद के सदर ब्लाक नरई बाध से मनोज कुमार श्रीवास्तव की पुत्री राशि श्रीवास्तव एक बेहतरीन खिलाड़ी है। अभी-अभी हाल ही में जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया था। जनपद की बेटी को उँचाइयो पर खेलते हुए देख कर जनपद के कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक राजीव राय ने बधाई दी।और साथ ही साथ यह भी कहा कि आप लोग जनपद का नाम प्रदेश और देश का नाम ऐसे ही रोशन करते रहे।और जो भी आवश्यकता होगी हमारे तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।जिला कबड्डी सचिव अवनीश कुमार राय ने बताया कि इस बच्ची का नेशनल स्तर पर इसके पहले दो बार चयन हो चुका है ।और अपना प्रदर्शन दिखा चुकी है।इसके आधार पर इसका युवा कबड्डी सीरीज में चयन हुआ है।इससे जिले के सभी खिलाड़ियों में एक हर्षोउल्लास का माहौल बना हुआ है