रतनपुरा। मऊ-बलिया को सीधे तौर पर जोड़ने वाला रतनपुरा भीमपुरा मार्ग के नवनिर्माण का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। इसके मुहाने पर इतना पानी लगा हुआ है,लोगों को आवागमन करने में घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इधर दो दिनों से हुई बरसात का पानी भी इसी सड़क पर जमा हो चुका है। जिससे परेशानी में और भी इजाफा हो गया है।कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण न कराए जाने की वजह से सड़क पर पानी जमा हो रहा है,वहीं दूसरी तरफ अगल-बगल के रिहायशयादारों द्वारा नाबदान का पानी सड़क पर बहाये जाने से नवनिर्मित सड़क का कबाड़ा निकल रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रतनपुरा भीमपुरा मार्ग को रतनपुरा से बसनही नाले तक दो से ढाई फीट ऊंचा किया जाना चाहिए जिससे कि सड़क पर पानी न लगे। यही हाल रतनपुरा ग्राम पंचायत के बिसुकिया मोहल्ले का है उक्त कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क खोद कर छोड़ दिया है और नाबदान के लिए लगा पाइप भी फुट गया है जहां सड़क पर नाबदान का गंदा पानी बह रहा है जिससे आने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।