पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 15.02.2024 को ग्राम बयेपुर देवकली थाना कोतवाली क्षेत्र में अभि0 टुनटुन पुत्र रुपनरायन चौधरी निवासी जैतपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष द्वारा काल्पनिक नाम सुनीता देवी पत्नी रामकुमार निवासी बयेपुर देवकली थाना कोतवाली गाजीपुर वादिनी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाना व शारीरीक सम्बन्ध बनाना । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली, गाजीपुर पर *मु0अ0सं0 62/2024 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट बनाम टुनटुन* उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना वांछित अभि0 टुनटुन पुत्र रुपनरायन चौधरी निवासी जैतपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को दिनांक 17.02.2024 को देवकली गेट से अभि0 टुनटुन उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।