नगर सहित आसपास के क्षेत्र मे जियो सिम का नेटवर्क फेल चल रहा है। जियो सिम के उपभोक्ता जब सड़क पर आते हैं तब मामूली नेटवर्क आ जाता है लेकिन घर के अंदर सिम का नेटवर्क गायब हो जाता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि रिचार्ज के नाम पर जियो कंपनी उपभोक्ताओं से लंबा चौड़ा रिचार्ज करवा लेने के बाद भी नेटवर्क के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है जिससे जियो सिम के उपभोक्ता परेशान हैं। जियो सिम में नेटवर्क सही ना होने के कारण उपभोक्ता परेशान चल रहे हैं। यदि जियो सिम का रवैया यही रहा तो हजारों उपभोक्ता जियो सिम को दूसरे कंपनी से जोड़ने की तैयारी में लगे हैं। जियो सिम उपभोक्ताओं की माने तो शुक्रवार के दिन जियो सिम में नेटवर्क ना होने के कारण पूरे दिन किसी से बात नहीं हो पाई है।इस संबंध में जियो कस्टमर केयर से संपर्क किया गया तो जियो कस्टमर केयर कर्मचारी ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में ये समस्या चल रही है कस्टमर केयर कर्मचारी का कहना है की सरकार के आदेश के अनुसार बंद कराया गया है कारण पूछने पर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा कराई जा रही है परीक्षा के कारण नेटवर्क बंद कराया गया है परिक्षा समाप्त होने के पश्चात शिकायत दूर कर दी जाएगी