मरदह थाना झेत्र के गजपतपुर गांव में रविवार के रात नहर तिराहे के पास स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के उंगली को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. सोमवार की सुबह अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली टूटी हुई देखकर दलित समाज के लोग भड़क उठे. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समझाकर हालात काबू में किए.जानकारी के मुताबिक, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के उंगली को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. इसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दलित समाज के लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. पुलिस से प्रतिमा तोड़ने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. स्थिति तनावपूर्ण होने पर मरदह थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.। मरदह थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा सूचना मिला है तहरीर मिलने पर होगी कार्यवाही।