दिनांक 24/02/ 2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय का परम पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री हवलदार यादव ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी, तथा समता वादी विचारक थे। उन्होंने जात-पात, उच्च नीच, के भेदभाव का विरोध किया, और कहा कि सभी मनुष्य बराबर है का सिद्धांत दिया। उनका कहना था कि सभी मनुष्य बराबर है कोई विभेद नहीं है।रविदास जी ने कहा था कि "चाहूं ऐसा राज मैं मिले सबन को अन्न, उच्च नीच सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न"उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सुशील आनंद पूर्वप्रमुख ने कहा कि संत रविदास से हमको सीख लेकर मौजूदा समय में आगे बढ़ना होगा।जी.एस प्रियदर्शी ने कहा की संत रविदास ऐसी व्यवस्था चाहते थे, जिसमे कोई बड़ा छोटा नहीं है । सभी मानव बराबर है ।वह महान मानवतावादी क्रांतिकारी थे। इस कार्यक्रम का संचालन अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।कार्यक्रम में अनिल भारती,हंसराज जी,डाक्टर अजय,अरविंद कुमार,रूपचंद, अजीत राव आदि लोग उपस्थित थे।