गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय अंतर्जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के ट्रायथलॉन इवेंट में बलिया की अंजली ने 6ठां स्थान प्राप्त कर बलिया जिले का मान बढ़ाया है। अंजली कुमारी ने 14 साल की आयु वर्ग में पूरे भारत में ट्राइथलॉन इवेंट में 6ठांस्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 616 जिले के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।टीम मैनेजर प्रभात राय व कोच कुंदन गुप्ता ने बताया कि 16 से 18 फरवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय अंतर्जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ था। एथलेटिक्स एशोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अंजली की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह गौरवशाली क्षण है।एथलेटिक्स एसोसिएशन के सह उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव मिथलेश कुमार, क्रीड़ाधिकारी जवाहर यादव, सचिव पंकज सिंह, संयुक्त सचिव गोविंद जी गुप्ता, धीरेंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष शंभुनाथ गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, अरविंद शुक्ला, राजेश गुप्ता, मो. सुर्खीद, जमाल अख्तर सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।