आजमगढ़ के मेंहनगर कस्बे के वार्ड नंबर 6 जवाहर नगर में स्टेट बैंक की शाखा के सामने बीती रात अज्ञात कारणों से कन्नी स्टूडियो एण्ड मोबाइल गैलरी नामक दुकान में आग लगने से कम्प्यूटर, फोटो स्टेट मशीन , बीडीओ कैमरा सहित लाखों रुपए की मोबाइल के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गया। शनिवार को सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी।बताते चलें स्थानीय क्षेत्र के बसीला गांव निवासी शुसील यादव पुत्र किरत कस्बे में वर्षों से अन्नी स्टूडियो एण्ड मोबाइल गैलरी नामक से दुकान डाल कर आनलाइन आवेदन, विजिटिंग कार्ड, शादी कार्ड , कैलेंडर,फ्लैक्स प्रिंट के साथ ही मोबाइल सेल व रिपेयर के साथ ही बीडीयो कैमरा चलाता है। नित्य की भांति शुक्रवार को शायं सात बजे सुशील दुकान बंद कर घर चला गया। इसी बीच रात आठ बजे के आसपास दुकान से धुआं निकलते देख बगल के दुकानदारों ने अगलगी की सूचना शुसील यादव को दी , परंतु जब तक सुशील यादव आता तब तक लगभग पांच लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ ही नौ हजार रुपए नगद जल चुका था। नुकसान देखते ही सुशीला माथा पकड़ कर बैठ गया। लोगों ने समझाया तब जाकर सुशील संयत होकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस घटना के बाबत जांच में जुटी हुई है। वही थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं मिली है, बावजूद इसके पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।