दिल्ली से गोरखपुर आते समय में बस में बाराबंकी के पास से 51 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे गोरखपुर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।जानकारी के मुताबिक, राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर खास निवासी आशीष वर्मा सर्राफा कारोबारी हैं। 17 फरवरी को दिल्ली के करोलबाग, कूचा महाजनी चांदी चौक से सोने और हीरे की करीब 51 लाख रुपये की ज्वेलरी खरीदकर वह कश्मीरी गेट बस स्टैंड से बस पकड़कर गोरखपुर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बैग में तीन बॉक्स में सारा सामान रख दिया।कारोबारी का कहना है कि बस जब बाराबंकी से तीन किमी आगे पहुंचने पर बस एक ढाबा पर रुकी। बस रुकने के 10 मिनट के बाद वह टॉयलेट करने गए। लौटकर आए तो उनके सीट की खिड़की खुली हुई थी। सीट पर रखे बैग की चेन खोलकर चोर उसमें रखा करीब 925 ग्राम सोने और चार लाख रुपये कीमत के हीरे की गहने चुरा ले गए थे।