पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के दृष्टिगत विभिन्न विद्यालयों में स्थापित स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी रूम को भी देखा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात समस्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा बुधवार की रात सर्व प्रथम राम सुन्दर स्मारक शिक्षा सेवा संस्थान परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। जहां बने स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात समस्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मां भगवती विद्या मंदिर इंटर कालेज मिठही कला परीक्षा केन्द्र पर बने स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी रूम का गहनता से निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से हर तरफ निरीक्षण करते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा में पूरी तरह सतर्कता बरतें। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होगी।