अम्बेडकरनगर में नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में बिना सक्षम प्राधिकारी से नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से हो रहे आवासीय एवं वाणिज्यिक भवनों का निर्माण कराने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उनका निर्माण तत्काल रोका जाएगा। डीएम ने ऐसे सभी भवनों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है।डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में बिना सक्षम प्राधिकारी से नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से हो रहे आवासीय एवं वाणिज्यिक भवनों के निर्माण को लेकर आये दिन शिकायत आती हैं। उन्होंने बताया कि बिना नक्शा स्वीकृति के निर्माण होने से एक तरफ जहां नगर निकायों को आर्थिक क्षति हो रही है वहीं दूसरी तरफ नगर क्षेत्र में अनियोजित निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है।नगर क्षेत्र को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित विकास और निकायों के आर्थिक हित में इस प्रकार की अनियमित कार्रवाई, अवैध निर्माण की प्रवृत्ति को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारी एवं अवर अभियन्ता सिविल द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने सभी नगर निकाय अधिशाषी अधिकारी एवं अवर अभियन्ता सिविल को आदेश दिया कि वह अपने कार्य क्षेत्र में हो रहे ऐसे सभी अवैध निर्माण को चिह्नित कर उन पर रोक लगाएं।इसके साथ ही नियमानुसार ध्वस्तीकरण और अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रभावी तरीके से करें। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की पुलिस, प्रशासनिक हस्तक्षेप, सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर अधिशाषी अधिकारी संबंधित तहसील के उपजिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर अपेक्षित सहयोग ले सकते हैं।