देवल संवाददाता
मधुबन। विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के ग्रामीण अंचल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आरआरसी सेंटर स्थापित करने के लिए कार्य प्रारम्भ किया गया था। जो अब पूर्ण हो गया है इन सेंटरों पर घरों से निकलने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक कूड़ा कचरा आदि ठोस अपशिष्ट को स्टोर किया जाएगा।फतहपुर मंडाव ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में आरआरसी सेंटर स्थापित किया किया गया है। आरआरसी सेंटर पर गांव में घरों से निकलने वाली प्रदूषणकारी ठोस अपशिष्ट को संचित किया जाएगा। बाद में इसका उचित तरीके से निस्तारण कराया जायेगा ज्ञातव्य हो की फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां पर ठोस अपशिष्ट पदार्थ कूड़ा कचरा को स्टोर किया जाएगा। उक्त संबंध में ग्राम प्रधान रामलाल राजभर ने बताया की आरआरसी सेंटर बन जाने से गांव का कूड़ा,कचरा,पन्नी,सुखा कचरा खराब समान,प्लास्टिप आदि एकत्रित करने के लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया गया है।जिसके द्वारा रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर को कचरा मुक्त बनाने की प्रक्रिया जारी है। उक्त संबंध में ग्राम प्रधान रामलाल राजभर ने बताया की सरकार द्वारा आरआरसी सेंटर के लिए ई -रिक्शा गाड़ी आवंटित की गई है जो पूरे ग्राम सभा का कूड़ा कचड़ा उठा कर आरआरसी सेंटर तक पहुंचाएगी।।