मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस/एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिन्ड्रोम (जे0ई0/ए0ई0एस0) की गहन निगरानी करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से अति संवेदनशील क्षेत्रों पर शुद्ध पेयजल व साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। मण्डलायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित सीएमएस गोरखपुर, कुशीनगर, उप निदेशक दिव्यांग एवं सशक्तिकरण कल्याण विभाग गोरखपुर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि आगामी बैठक में अवश्य उपस्थित रहे। उक्त निर्देश मंडलायुक्त ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय जे0ई0/ए0ई0एस0 एवं वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में दिया। मण्डलायुक्त ने ब्लॉकों में ई0टी0सी0 संचालन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि महाराजगंज के नौतनवा व निचलौल ब्लाकों में ईटीसी की व्यवस्था करने, और साथ ही कहा कि सभी केन्द्रों में संचालन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय ई0टी0सी0 पर हाई ग्रेड फीवर(एच0जी0एफ0) से पीड़ित प्रत्येक रोगी का ईलाज सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान जेई/एईएस के बचाव के कार्याे में कमी मिलने पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया की किस स्तर पर कमी पाई गयी तथा दोषियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गयी इसकी पूरी आख्या उपलब्ध कराये। उन्होंने समस्त सीएमओं को निर्देश दिया कि 2 दिन के अंदर उन ब्लाकों को चिन्हित करके आख्या उपलब्ध कराये कि किस कारण विगत वर्षाे की तुलना में हाईग्रेड फीवर के कम रोगियों का उपचार हुआ इसकी सूचना ब्लाक/ईटीसी/मिनी पीकू/पीकू वार उपलब्ध कराये। उन्होंने मण्डल के सभी जिला चिकित्सालयों के पीकू वार्ड में 2022 की तुलना में एईएस मरीजों की भर्ती की गिरावट के कारण तथा बीआरडी मेडिकल कालेज में मरीजों की भर्ती में वृद्धि के कारणों की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।मण्डलायुक्त ने बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज में जे0ई0/ए0ई0एस0 वार्ड में बेड और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने और टीबी अस्पताल में दस बेडों का पीकू जे0ई0/ए0ई0एस0 हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर चिन्हित तालाबों में गम्बूसिया मछली का संचयन करना सुनिश्चित करें, और साथ ही कहा कि संचारी रोग अभियान में संबंधित विभाग शत प्रतिशत अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।