गोरखपुर विकास प्राधिकरण की परियोजना खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी में शुक्रवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। कड़ी सुरक्षा के बीच जंगल सीकरी उर्फ खोराबार एवं खोराबार उर्फ सूबा बाजार की अधिग्रहित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण तोड़े गए। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रतिरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल के समक्ष उनकी एक नहीं चली।अभियान के दौरान डॉ. अश्वनी अग्रवाल की चहारदीवारी, सत्यवीर यादव का सीमेंट गोदाम, अनुपम जायसवाल के पौधशाला एवं मुर्गी फार्म की चहारदीवारी समेत 15 एकड़ से अतिक्रमण हटाकर जमीन खाली कराई गई। तकरीबन 2.50 एकड़ में मुर्गी फार्म की चहारदीवारी तोड़ दी गई। इस दौरान लगभग 400 वर्ग मीटर में बने मुर्गी शेड को दो दिन के अंदर खाली करने का समय दिया गया। शेड के अतिरिक्त समस्त भूमि से अतिक्रमण हटा दिया गया है।इस भूमि के खाली होने से खोराबार टाउनशिप में माइवान टेक्नोलाजी से निर्मित होने वाले ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवनों का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा खोराबार आवासीय टाउनशिप के लिए अधिग्रहित भूमि में लगभग 120 वर्ग मीटर भूमि पर विनोद विश्वकर्मा द्वारा कराए जा रहे पक्का मकान निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि खोराबार आवासीय योजना के लिए अधिग्रहीत भूमि से अतिक्रमण हटाने से योजना के निर्माण एवं विकास कार्यों को गति मिलेगी।