मऊ। सूरजपुर,के वैदापुर पुरवा निवासी गांव जीउतबंधन पाण्डेय पुत्र इन्द्राशन पांडेय विकलांगता से ग्रसित हैं।उन्हें जीवन यापन करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलने से वे अपनी खेती करने में उन्हें सहायता मिलने लगा।साथ ही खेती से मिलने वाले अनाज को बेचकर अपना इलाज व गुजर-बसर होता था।वहीं विगत वर्ष में सासन द्वारा भूमि सत्यापन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल के पास आया था। लेखपाल द्वारा एक स्थान पर बैठकर उनका भूमिहीन का रिपोर्ट लगाकर भेज दिया गया जबकि उनके पास जमीन है। इसके कारण लगभग 16 माह से किसान सम्मान पेंशन बंद हो गया। इसको लेकर 20 फ़रवरी को तहसील मधुबन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस उक्त आशय का प्रार्थना पत्र मुख्य राजस्व अधिकारी को देकर मांग किया कि जांचोंपरांत उन्हें अगर न्याय नहीं मिला तो इसको लेकर वह आगे जिलाधिकारी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करेंगे।गौरतलब है कि गांव के सुबाष पाण्डेय,इसरावती राय पत्नी रविश्वर आदि ने उक्त लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाने की भी शिकायत पत्र दिया है।