बीते कुछ महीनों पूर्व में आवारा पशुओं की दहशत शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फैली हुई थी। लगातार खबरों के प्रकाशित होने पर इन आवारा पशुओं को गौशाला भेजा गया था। यह आवारा पशु कहीं मंडी में तो कहीं बीच सड़क पर अपनी भयानक अवाज के साथ आपस में लड़ते लड़ते किसी बाइक या अन्य वाहनों से टकरा जाते हैं जिनसे वाहन सवार चालक गिरकर घायल हो जाते हैं। कुछ दिन पूर्व नगर पालिका द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने का अभियान चलाया गया था जिससे शहरी इलाके में लोगों को थोड़ा राहत थी। कुछ दिन बीतने के बाद से शहरी इलाके में फिर कुछ बाहुबली सांडों को देखा जा रहा जो अपनी तेज अवाज निकालते हुए तेजी से दौड़ते हुए भागते हैं इससे वाहन चालक और पैदल चल रहे लोग घायल हो सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुुसार शनिवार की शाम शहरी इलाके में स्थ्ति सदभावना सेतू के पास एक बाइक सवार दौड़कर भागते हुए सांड से टकरा कर गिर गया। हालाकि बाइक सवार बाल बाल बच गया उसे कोई चोट नहीं आई।