अम्बेडकरनगर में 21 फरवरी तक ईकेवाईसी कराने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि जिले भर में अभी तक करीब 3 लाख 30 हजार किसानों ने ईकेवाईसी करा लिया है। ईकेवाईसी कराने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 16 वीं किस्त फरवरी के अंतिम सप्ताह तक मिलेगा।किसानों को सहायता देने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति माह पांच सौ रुपये के हिसाब से चार माह में दो हजार रुपया दिया जाता है। जिले में योजना का लाभ लेने के लिए करीब सवा चार लाख किसान रजिस्ट्रेशन कराये है। सरकार उन्हीं किसानों को योजना का लाभ देगी, जिनका ई-केवाईसी हो गया होगा, ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ दिलाने के लिए इन दिनों ई- केवाईसी की जा रही है।किसानों से लगातार अपील की जा रही है कि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूर करवा लें, लेकिन अभी तक करीब 3 लाख तीस हजार किसानों ने ई केवाईसी करा लिया है। 16वीं किस्त सभी पात्र किसानों को मिल सके। इसके लिए 21 फरवरी तक ई-केवाईसी की जाएगी।उपकृषि निदेशक अश्विनी सिंह ने बताया कि अब तक लगभग तीन लाख 30 हजार किसानों ने ईकेवाईसी करा लिया है, जिनको फरवरी के अंत तक योजना के तहत 16वीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाइसी जरूर करा लें।