घोसी। पूरी दुनिया में ग़ज़ल सम्राट के नाम से विख्यात पंकज उदास का सोमवार की दोपहर लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।उनके निधन का समाचार सुनते ही गीत, संगीत से जुड़े लोगों व उनके श्रोताओं में शोक की लहर दौड़ गई।इसी कड़ी में स्थानीय नगर के कस्बा खास में संचालित पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पंडित गिरजाशंकर तिवारी संगीत महाविद्यालय में मंगलवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।जिसमें गायकों व संगीत साधकों ने संगीतमय प्रस्तुति के साथ अपने चहेते गजल सम्राट पंकज उदास को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संगीत साधकों ने कहा कि पंकज उदास के चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है। वे अपने गीतों और गज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे।इस अवसर पर गायक बलवंत सिंह,राजीव चौबे,जे. के.चौहान,रूपेश कुमार सिंह,राजेश कुमार,उत्कर्ष चौबे,अरविंद राय,शन्नू आज़मी,रौनक चौबे,के.के.राजा आदि गायक व संगीत प्रेमी मौजूद रहे।