मऊ। शाखा एम एस एम ई विकास कार्यालय,वाराणसी द्वारा पी एम विश्वकर्मा योजना पर आधारित सेमिनार-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मऊ जिले में दिनांक 28 फरवरी 2024 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इसके पश्चात रीतेश बरनवाल,सहायक निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेन्द्र पाठक,उपायुक्त,मनरेगा,मऊ ने पी एम विश्वकर्मा योजना के लाभ के बारे में बताया। जिला उद्योग केंद्र,मऊ के उपायुक्त राजेश रोमन तथा सहायक आयुक्त सगीर अहमद ने इस योजना हेतु जिला स्तरीय कमेटी की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला सी एस सी प्रबंधक अजित राय ने विश्वकर्माओं के पंजीकरण,यू एल बी एवं ग्राम प्रधानों के ऑन बोर्डिंग के विषय में विस्तृत चर्चा की। जिला अग्रणी प्रबंधक अनिल सिन्हा ने भी इस योजना में अपनी भूमिका के बारे में बताया।राजेश चौधरी,सहायक निदेशक ने पी एम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।एस के जैन,प्राचार्य,राजकीय आईटीआई,मऊ ने पीएम विश्वकर्मा के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।मृत्युंजय यादव,सहायक प्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र ने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।रीतेश बरनवाल,सहायक निदेशक,शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय,वाराणसी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।