देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर।
कोपागंज। कोपागंज नगर पंचायत अंतर्गत चौक के पास सरकारी देशी शराब की दुकान होने से प्रतिदिन शराब पीने वाले बेखौफ वहां शराब पीते हैं।आसपास जे घरवालों के जीना दूर्लभ कर दिये हैं जिससे परेशान होकर कस्बावासियों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है,कि आबादी क्षेत्र से शराब की दुकान को कही दूर ले जाया जाय।नगर के आबादी क्षेत्र में देशी शराब की दुकान होने से वहां रह रहे दर्जनो परिवार शराबियों से त्रस्त हैं।कहाँ कि प्रतिदिन पूरी गली में सुबह और रात में शराबियों का डेरा रहता है।अगर किसी परिवार वालो ने मना किया तो मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं।दो दिन पहले ही शराबियों ने एक परिवार को निशाना बनाया और गाली गलौज देते हुए मारने को दौड़ाया।आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।पीड़ित थाने गया लेकिन कोई कार्यवाही न होने से सभी लोग आक्रोशित हैं।वही नाराज कस्बावासी पुरुषोत्तम दास,रचना, निहारिका,लालजी साहनी,जानकी साहनी,रश्मि अग्रवाल,उषा गुप्ता, संजय गुप्ता,दिलीप वर्मा,चित्रलेखा, मंजू साहनी,सुभाष अग्रवाल सहित दर्जनों लोगों ने शराब की दुकान को कही अन्यत्र आबादी से दूर करने की मांग किया है।