घोसी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नवाचार के क्रम में ब्लॉक घोसी अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में डॉ.सी.वी रमन डिजिटल लाइब्रेरी एवं निःशुल्क वाई फाई का उद्घाटन एवं "वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में विद्यालयों की भूमिका: एक विमर्श" विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए व्यक्तिगत धन लगाकर लगातार नवाचार किया जा रहा है। जिससे डॉ.भारती बेसिक शिक्षा में मिल का पत्थर साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व छात्रों को जोड़ने विद्यालय से जोड़ने,वंचित एवं आर्थिक आभाव के मेधावी छात्रों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में व्यक्तिगत रूप से डॉ. रामविलास भारती ने विद्यालय में डॉ.सी.वी.रमन डिजिटल लाइब्रेरी एवं निःशुल्क वाई फाई की व्यवस्था की है। ऐसा माना जा रहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद का यह प्रदेश की प्रथम डिजिटल लाइब्रेरी एवं निःशुल्क वाई फाई युक्त विद्यालय है।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय,प्रमुख अतिथि चेयरमैन, नगर पंचायत घोसी मुन्ना प्रसाद गुप्त द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार,जिला समन्वयक(प्रशिक्षण) सी.डी.यादव, शिक्षकों,अभिभावकों आदि की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि डॉ. रामविलास भारती का यह नवाचार/प्रयास अनोखा एवं दूसरों को प्रेरित करने वाला है। अब बच्चे प्रारंभ से ही दुनिया के साथ अपने को जोड़कर अपने सपनों के लक्ष्य की तरफ बढ़ सकते हैं। प्रमुख अतिथि चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि डॉ.रामविलास भारती जैसा विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग में पहली बार देखा है,निश्चय ही इनका विद्यालय और समाज के प्रति समर्पण अद्भुत है। जीवन के हर क्षण में विज्ञान का योगदान है। जिससे समझने की जरूरत है।डी.सी. सी.डी.यादव ने कहा कि हमें बच्चों में शुरू से वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ. रामविलास भारती का यह नवाचार जिले ही नहीं अपितु प्रदेश के बेसिक शिक्षा के लिए अद्वितीय है। बच्चों में इससे आओ करके सीखे की प्रवृति विकसित होगी। कार्यक्रम के प्रारंभ एवं अंत में आयोजक डॉ. रामविलास भारती ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया। इस अवसर पर अरविंद मूर्ति,मनोज कुमार सिंह,सतीश कुमार सिंह,डॉ. त्रिभुवन नाथ शर्मा,डॉ.राम शिरोमणि,फकरे आलम,सैयद आफाक हुसैन,प्रदीप वर्मा,बालचन्द राम,डॉ. तेजभान,डॉ.बृजेश गिरी,डॉ.मुशीर अहमद, अमीरुद्दीन अंसारी,ब्रिकेश यादव,सुनील कुमार,हेमलता,पुष्पा,शीला,कमलेश राय,मेहंदी रजा,बदामी,ममता साहनी,बृजेश कुमार,आदित्य कुमार,रानू,अजय कुमार,गुंजा, धीरज,प्यारेलाल,रघु यादव,जयप्रकाश सिंह,शशांक भारती,कौशल,करुणानिधि आदि उपस्थित रहे।