मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय कोतवाली में तैनात दो चौकी इंचार्ज समेत चार उपनिरीक्षकों का अन्यत्र जनपद में स्थानांतरण होने के बाद बुधवार को कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ।स्थानांतरित सभी पुलिस कर्मियों को विदाई दी गई। इस दौरान माहौल काफी भावुक रहा।बता दें कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चौकी इंचार्ज पद पर तैनात राज नारायण पांडेय वलीदपुर चौकी इंचार्ज आदर्श श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक राजेश वर्मा और अवधेश यादव का जनपद में 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें अन्य जनपदों के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी काफी लगनशील और कर्तव्य के प्रति जागरूक थे। इनके साथ काम करके मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया एक साथ चार उप निरीक्षकों के स विदाई समारोह में मौजूद पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गई और माहौल काफी भावुक हो गया। इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी दरोगा आदि मौजूद रहे।