जिले के कोतवाली नगर से किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 22 फरवरी को कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी रवि सोनकर बेटी को कहीं भाग ले गया। परिजनों की शिकायत पर इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान पीड़िता को भी बरामद कर लिया। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर राम लखन सोनकर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिले कि आरोपी करतालपुर तिराहे के पास है और कहीं भागने की तैयारी कर रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में धाराओं की वृद्धि करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।