गोरखपुर के कोतवाली थाने में नौकरी िददिलाने के नाम पर ठगी का केस दर्ज किया गया है। ये मामला, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की जालसाजी किए जाने का है। आरोप है कि नौकरी न दिला पाने पर रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक, कोतवाली इलाके के बक्शीपुर, साहू टोला निवासी सुमित गुप्ता ने एसएसपी को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि कुछ महीने पहले लखनऊ में उनकी मुलाकात अमित प्रकाश पाठक उर्फ शंकर पाठक नाम के एक व्यक्ति से हुई थी, जो अपने आप को आईबी अधिकारी बताया। लखनऊ में अपनी तैनाती होने की बात करते हुए उसने पीड़ित को बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नौकरी आई है। वह 15 लाख रुपये में नौकरी लगवा देगा।इसकी जानकारी सुमित ने अपने दोस्त निखिल सिंह को दी। निखिल सिंह ने अपने भाई का फार्म भरवा दिया। नौकरी दिलाने के लिए अमित प्रकाश पाठक से बात फाइनल करके सुमित ने उसे 15 लाख का भुगतान कर दिया। 30 हजार नकद भी दिया। कुल रुपये लेने के बाद आरोपी ने 77 हजार लौटा दिए।उधर काफी दिनों तक नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित ने तथाकथित आईबी अधिकारी से बात की तो उसने टालमटोल शुरू कर दिया। रुपये वापस मांगने पर जानमाल की धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।