जगतपुर (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में रविवार की रात बेकाबू डंपर ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।जगतपुर थाना क्षेत्र के बड़ा कटरा गांव की रहने वाली रानी देवी के परिवार में रविवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था। रात करीब आठ बजे किसी काम के सिलसिले में रानी देवी अपने बेटे समरजीत (22), मोहनलाल (60) के साथ बाइक से पड़रियन चौराहा जा रहा था। डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर जगतपुर से डलमऊ की तरफ जा रहे बेकाबू डंपर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों लोग सड़क पर गिर गए और डंपर के पहिये की चपेट में आ गए। हादसे में समरजीत, मोहनलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रानी देवी घायल हो गईं। हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। बताते हैं कि बाइक मृतक समरजीत चला रहा था, जो हेलमेट नहीं लगाए था। दो लोगों की मौत की खबर से तिलकोत्सव कार्यक्रम की खुशियां गम में तब्दील हो गई। थाना प्रभारी बबिता पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।