नगर निगम सदन की बैठक में पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने निम्म विषयों को सदन की बैठक में शामिल करने की अनुराध किया है। मेयर से दिए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि जीआईएस बिलों में सुधार के लिए इस विषय को सदन की बैठक में अनिवार्य रुप से रखा जाए। इनके सुधार के प्रावधानों पर भी चर्चा हो। निर्माण विभाग और पथ प्रकास के विषय पर भी चर्चा के बाद ठोस पहल कर इनके रुके कामों को अतिशीघ्र पूरा करवाया जाए।