वैशाली के Walk In The Woods रेस्टोरेंट में लगी आग, धुएं में फंसा स्टाफ
Author -
Dainik Deval
जनवरी 25, 2024
0
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित वैशाली सेक्टर-4 के वॉक इन द वुड्स रेस्टोरेंट में बृहस्पतिवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग ने समय पर पहुंचकर आग बुझा ली है और मामले में जांच चल रही है।गाजियाबाद केवैशाली सेक्टर-4 में बृहस्पतिवार को वॉक इन द वुड्स रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग को ढाई घंटे में बुझाया गया। रेस्टोरेंट में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आग के धुएं में स्टाफ फंस गया था। उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।वैशाली सेक्टर चार के गौर हाइट मार्केट वाक इन द वुड्स नाम का रेस्टोरेंट है। दोपहर लगभग एक बजे रेस्टोरेंट के शाफ्ट में अचानक चिंगारी निकली और आग लग गई।बता दें कि इस रेस्टोरेंट को थर्माकोल से सजाया गया था। आग थर्माकोल ने पकड़ ली। जब तक रेस्टोरेंट का स्टाफ कुछ समझ पाता तब तक आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई। आग बुझाने के चक्कर में स्टाफ भी धुंए में फंस गया।हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन विभाग को दोपहर 1:13 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट का गेट तोड़ दिया।इसके बाद आग पानी से बुझाने का काम शुरू किया। लाग की लपटें बाहर तक आ रही थीं। ऐसे में अन्य दुकानों में भी आग लगने का खतरा था।आग बुझाने के लिए वैशाली, घंटाघर और साहिबाबाद स्टेशन से चार गाड़ियों को बुलाना पड़ा। छह गाड़ियों को आग को बुझाया। आग बुझाने में ढाई घंटे लग गए। रेस्टोरेंट का सामान जल गया।रेस्टोरेंट के धुएं में कर्मचारी फंस गए थे। समय रहते हुए उन्हें तुरंत ही धुंए से निकाल लिया गया था। हालांकि रेस्टोरेंट में ग्राहक नहीं थे। वहीं रेस्टोरेंट में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से अधिक अधिक फैल गई थी। यदि आग रसोई गैस तक पहुंच जाती तो उसे बुझाना और मुश्किल हो सकता था।मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग बुझाने की रेस्टोरेंट स्टाफ के पास एनओसी नहीं थी। आग बुझाने के उपकरण काम नहीं कर रहे थे। यदि आग बुझाने के उपकरण काम करते हुए होते तो चिंगारी लगते ही उसे बुझाया जा सकता था।जिस बाजार में यह रेस्टोरेंट है वहां काफी भीड़ रहती है। आग लगने पर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास की दुकान और बिल्डिंग से लोग बाहर आ गए। आग बुझाने के बाद ही लोग अपनी दुकान में गए।मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग आग लगने के कारण की जांच के बाद कार्रवाई होगी। आग बुझाने के उपकरण नहीं होने पर भी नियमों का उल्लंघन हो रहा था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।