आजमगढ़। जनपद में पहली बार आयोजित होने वाले आजमगढ़ खेल महोत्सव के पहले चरण के अभियान का आगाज आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा रैली निकालकर हुआ। जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पूरे जनपद में रैली निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्य कार्यक्रम हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में संपन्न हुआ ।जिसमें शहर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों जैसे प्रतिभा निकेतन स्कूल सर्वोदय पब्लिक स्कूल महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल एस.के.पी. इंटर कॉलेज, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज आजमगढ के लगभग 1000 छात्र/ छात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जोश उत्साह और उमंग के साथ रैली में प्रतिभाग किए । रैली का समापन हरिऔध कला केंद्र में संपन्न हुआ। जहां पर तपस्या क्रिएटिव ग्रुप तथा आजमगढ़ योग एवं सपोर्ट एसोसिएशन द्वारा बड़ा ही मनमोहक नृत्य एवं खेलों में जोश पैदा करने वाले अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मेंआजमगढ़ खेल महोत्सव के नोडलअधिकारी आजाद भगत सिंह अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया, धन्यवाद ज्ञापन मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर बोलते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद हमें अपने जीवन के साथ जोड़ना जरूरी है, हर व्यक्ति को खेल के माध्यम से तनाव मुक्त किया जा सकता है इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य आजमगढ़ जनपद में खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए खेल जागरण ,तथा तनाव मुक्त होकर कैसे रहा जा सकता है। इस प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालयों के सभी परीक्षा बोर्ड के छात्र छात्रा प्रतिभाग करेंगे ।आज के अवसर पर जिन लोगों ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया, उसमे क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ए.के. पांडेय , जी.सी. गुप्त एसडीएम सदर, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर एवं सचिव जिला ओलंपिक संघ अजेंद्र राय, रमाकांत वर्मा प्रबंधक आलोक जायसवाल, विनोद सिंह अभिषेक राय तोशी अजय मौर्या सत्येंद्र उपाध्याय के साथ-साथ बड़ी तादाद में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।








