देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना मेंहनगर में बुधवार को क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय ने त्रैमासिक निरीक्षण किया, जिसमें थाना परिसर, अभिलेख व्यवस्था, जनसुनवाई और कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिंदुओं का विस्तृत अवलोकन किया गया।
बुधवार को क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय द्वारा थाना मेंहनगर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, थाना अभिलेख, आगन्तुक रजिस्टर, बीट पुस्तिकाएं, अपराध रजिस्टर और जी.डी. का सूक्ष्म अवलोकन किया।
क्षेत्राधिकारी ने निर्देश दिया कि थाने के सभी अभिलेख पूरी तरह अद्यतन रखे जाएं तथा आगन्तुकों के साथ हमेशा विनम्र और संवेदनशील व्यवहार अपनाया जाए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की वर्दी में सुसज्जित उपस्थिति पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मी समयबद्ध ड्यूटी का पालन करें और जनसुनवाई के दौरान गंभीरता तथा संवेदनशीलता बनाए रखें।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ने थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों और विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया गया।
