आजमगढ़। कृषि विभाग की टीम ने बुधवार को विकास खंड मेंहनगर में स्थित खाद की सात दुकानाें का निरीक्षण किया। टीम ने दुकानदारों का लाइसेंस स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण रखने, पॉइंट ऑफ सेल मशीन में स्टॉक को चेक किया।इस दौरान भौतिक रूप से गोदाम पर उर्वरक नहीं पाया गया। जबरदस्ती जिंक वितरण करने व किसानों से निर्धारित दर से अधिक दाम पर यूरिया बिक्री करने के कारण खाद के सात दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसमें सतनाम उर्वरक बिक्री केंद्र बेलहाड़ीह, एग्रो किसान सेवा केंद्र बेलहाड़ीह, कृषक सेवा केंद्र खरिहानी, जय किसान सेवा केंद्र खरिहानी, जय मां वैष्णो फर्टिलाइजर स्टोर खरिहानी, यादव खाद भंडार खरिहानी व किसान उर्वक केंद्र, खरिहानी शामिल है।