एडीसीपी क्राइम ने बताया कि अगस्त 2023 में क्राइम ब्रांच ने गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। वांछितों की तलाश की जा रही थी। एक सूचना पर जब पुलिस की टीम मंगलवार को आरोपितों को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आरोपितों पर फायरिंग की जिसमें गिरोह के एक सदस्य समीर के पैर में गोली लगी है।क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में नमो भारत और मेट्रो ट्रेन के ट्रैक से इलेक्ट्रिक तार चोरी करने वाले नौ आरोपितों को मुठभेड़ के बाद इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पांच बंडल चोरी किए गए तार, दो तमंचे बरामद हुए हैं।एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि अगस्त 2023 में क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। वांछितों की तलाश की जा रही थी। एक सूचना पर जब पुलिस की टीम मंगलवार को आरोपितों को इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी।जवाब में पुलिस ने भी आरोपितों पर फायरिंग की, जिसमें गिरोह के एक सदस्य समीर के पैर में गोली लगी है। समीर के साथ ही मूसा, निसार, शहादत, शमशेर और माजिद को मौके से गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद कबाड़ खरीदने का काम करने वाले ब्रिजेश, शहजाद और सुबोध को गिरफ्तार किया।आरोपितों ने बताया कि रात को एक से दो बजे के बीच वे लोग नमो भारत और मेट्रो ट्रेन के ट्रैक के पास पहुंचते हैं। गिरोह के कुछ सदस्य ट्रैक पर रस्सी डालकर ऊपर चढ़ते हैं।एक डंडे पर बंधे कटर से तार को काटा जाता है। उसकी सेफ्टी रबर के कटने के बाद जैसे ही कटर लाइन को छूता है तो शार्ट सर्किट से फ्यूज उड़ जाता है। वह तार को काट कर ले जाते हैं। चोरी हुए तार को कबाड़ का काम करने वालों को बेच देते हैं। इसके बाद ट्रेन के परिचालन के लिए नया तार लगाना पड़ता है।गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी करते हुए विशेष चैकिंग जारी है। मंगलवार को दिन में तीन बार चैकिंग की गई। इसके साथ ही प्लेटफार्म और ट्रैक पर गश्त बढ़ा दी गई है। टिकट बुकिंग सेंटर से लेकर प्लेटफार्म तक पर पुलिस टीम तैनात की गई है।24 घंटे पुलिस पहरा देने के साथ आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ के साथ संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ले रही है। देर शाम को जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान चलाया।इस मौके पर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, टिकट बुकिंग काउंटर और ट्रैक के आसपास चैकिंग करने के साथ ही यात्रियों के सामान की जांच भी की गई। इंसपेक्टर जीआरपी अनुज मलिक ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पिछले 10 दिन से रोज जांच की जा रही है। यह जांच 31 जनवरी तक की जाएगी।