वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट से 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। घटना के चंद घंटों पहले ही युवक की मां ने संकष्टी गणेश चतुर्थी का निर्जला व्रत कर गणेश पूजन कर बेटे की लंबी उम्र की कामना की थी। सोमवार की देर रात बाइक के पास पड़े युवक को पीआरबी जवानों ने गश्त के दौरान देखा तो आनन-फानन उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले कागजात और मोबाइल नंबर से पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। सूचना मिलने पर मौके पर मृतक के पिता प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि हर्ष कुमार सिंह (23) अपने मित्र के घर लंका थाना क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार देर शाम घर से निकला था। वापस लौटते समय महामनापुरी कॉलोनी मोड़ से हैदराबाद गेट की तरफ आगे बढ़ा, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। जगतपुर डिग्री कॉलेज में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर का छात्र था। टना की जानकारी मिलते ही मां अनीता सिंह बेसुध हो गईं। मृतक के पिता प्रवीण सिंह कोचिंग चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हर्ष की मां गणेश चतुर्थी का व्रत रखी थीं और रात में पूजा कर बेटे की लंबी उम्र की कामना की थीं। घटना के बाद मां का बिलखना देख लोगों ने कहा उनको क्या पता था कि जिंदगी भर दर्द देने वाली सूचना मिलेगी। प्रवीण सिंह पहले दमन दीप में रहते थे। वह अमलेशपुर इलाके में मकान बनवाकर रहते हैं।