रामहित राजभर सराय रानी स्टेशन के स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य बने
Author -
Dainik Deval
जनवरी 19, 2024
0
आजमगढ़:पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल भारत सरकार के रेलवे बोर्ड द्वारा सराय रानी रेलवे स्टेशन के स्टेशन सलाहकार समिति का रामहित राजभर को सदस्य नामित किए जाने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की और मिष्ठान खिला करके रामहित राजभर को बधाई दी,इस दौरान रामबदन मौर्य, परमानंद पाठक ,विजय राय, सालचंद प्रजापति, अमेरिकन राजभर, जगदीश प्रसाद आदि ने रामहित राजभर को सराय रानी रेलवे स्टेशन के स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य हेतु नामित किए जाने पर बधाई दी ।