देवल संवाददाता, मऊ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वंचित समस्त वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की गई है जो निम्न प्रकार है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा मास्टर डाटा लाक करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक,छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 नवंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक,छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंटआउट निकालने की तिथि 28 नवंबर 2025 तक,हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षण संस्था में जमा करने की तिथि 29 नवंबर 2025 तक,शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 03 दिसंबर 2025 तक, त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने की तिथि 11 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक तथा छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने की तिथि 16 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।
