वाराणसी । शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर गांव में अपने मौसा जयेंद्र पटेल और मौसी उर्मिला पटेल के घर रह रहा 13 वर्षीय अभय पटेल पुत्र गोविंद पटेल निवासी मेजा थाना मडियाहू जनपद जौनपुर जो अपने मौसी के घर रहकर पठन-पाठन का कार्य करता था दिन के 12:00 बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ घर के ही समीप मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गया हुआ था की कड़ाके की ठंड लगने से क्रिकेट खेल रहा अभय पटेल एकाएक जमीन पर गिर गया साथ में खेल रहे बच्चों ने उसे उठाकर घर लाया जहां पर परिजन देखते ही देखते उसको एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने बताया कि इसको ठंडक लगने से इसकी मौत हो गई है ,मौत की सूचना पर मृतक के घर से मां प्रमिला देवी एवम पिता गोविंद पटेल भी मौके पर आ गए जो अपने इकलौते बेटे की मौत पर दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे,मृतक अपने मां पिता की इकलौती संतान थी वही मृतक की छोटी बहन महक भी अपने भाई की मौत पर रो रोकर बिलख रही थी,स्थानीय लोगो ने बताया कि यह लड़का अपने मौसा जयेंद्र पटेल और मौसी उर्मिला पटेल के घर रहता था जो अपने माता पिता की अकेले लड़का था, मौत पर पूरे गांव में मातम स छा गया वही परिजनों ने अंतिम दाह संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया।