गाजियाबाद जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में आज दो फिजिशियन मौजूद रहेंगे। सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि डॉक्टर आलोक रंजन मेडिकल अवकाश पर हैं। ऐसे में फिजिशियन डॉ. संतराम वर्मा और डॉक्टर आरपी सिंह ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को देखेंगे। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में आज ऑपरेशन नहीं होंगे। यहां पर डॉक्टर संजय गुप्ता अवकाश पर हैं।जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में आज दो फिजिशियन मौजूद रहेंगे। सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि डॉक्टर आलोक रंजन मेडिकल अवकाश पर हैं। ऐसे में फिजिशियन डॉ. संतराम वर्मा और डॉक्टर आरपी सिंह ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को देखेंगे। 8:00 बजे से शुरू होने वाली ओपीडी में ईएनटी राकेश कुमार, त्वचा रोग विशेषज्ञ दिव्य द्विवेदी और हड्डी रोग विशेषज्ञ शेखर यादव भी मरीज को देखेंगे। इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ विजयकांत और डाक्टर रविंद्र राणा ऑपरेशन करेंगे। नेत्र रोग विशेषज्ञ नरेंद्र सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक मोतियाबिंद के आपरेशन करेंगे। इसके बाद ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। तब तक ओपीडी में डाक्टर सोनिया मरीजों को देखेगी। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनाक्षी दांत की शिकायत पर पहुंचने वाले मरीजों की जांच करेंगी। पैथोलॉजी लैब में होने वाली सभी जांच 9:00 बजे से शुरू होगी और 4:00 बजे तक सैंपल लिए जाएंगे। अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टर पंकज शर्मा मौजूद रहेंगे और सीटी स्कैन सेंटर भी चालू रहेगा। मनोचिकित्सक के तौर पर डॉक्टर साकेत नाथ तिवारी उपस्थित रहेंगे और एनसीडी क्लीनिक में पहुंचने वाले बुजुर्गों की जांच डॉक्टर पवन कुमारी करेंगी। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में आज ऑपरेशन नहीं होंगे। सर्जन डॉक्टर संजय गुप्ता अवकाश पर हैं और ऑपरेशन करने वाले सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों में से भी दो की तबीयत ठीक नहीं हैं। इसके अलावा ओपीडी में फिजिशियन डॉक्टर आरसी गुप्ता बाल, रोग विशेषज्ञ मदनलाल और डाक्टर अर्चना मौजूद रहेंगी। चेस्ट फिजिशियन राहुल वर्मा और हड्डी रोग विशेषज्ञ एसएन सिंह भी ओपीडी में उपस्थित रहेंगे।