गाजियाबाद के प्रताप विहार में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक बिजली का खंभा नीचे गिरा लेकिन वह इमारतों के बीच में ही फंस कर रह गया पूरा नीचे नहीं गिरा। जिस जगह वह गिरा उससे कुछ देर पहले ही वहीं कुछ बच्चे और महिलाएं खड़ी थीं। गनीमत रही कि न ही वो खंभा नीचे गिरा और न ही घरों में करंट दौड़ा।गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके में बुधवार सुबह बिजली का खंभा अचानक से गिर गया। गनीमत रही कि किसी के ऊपर यह जाकर नहीं गिरा।पांच मिनट पहले ही कुछ बच्चे और महिलाएं वहां पर खड़ी हुई थीं, जैसे ही वह वहां से हटे तभी अचानक खंभा एक मकान की रेलिंग पर आकर टिक गया।बिजली का करंट घरों तक नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की जा रही थी कि खंभा जर्जर हालत में है, इसको बदला जाए लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।कुछ दिनों पहले ही यहां पर तार बदले गए थे तब भी इसकी शिकायत तार बदलने वाले लोगों से की थी लेकिन उन्होंने कोई भी ध्यान नहीं दिया।उधर मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप का कहना है कि सूचना के तुरंत बाद उसे क्षेत्र में बिजली काट दी गई है और पोल को ठीक किया जा रहा है।