घोसी। घोसी कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मझवारा मोड स्थित काली चौरा के पास शनिवार की देर रात करीब 11 बजे सोलर लाइट की सप्लाई के लिये पोल लगा रहे मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मजदूर के परिजनों को सूचना देते हुए शव को ट्रैक्टर से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जनपद के सरायलखंसी थाना अंतर्गत ग्राम सभा हथिनी निवासी सुजीत राजभर उम्र 19 पुत्र बेचन राजभर सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनी में मजदूर का कार्य करता था। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के नवापुरा में उक्त कंपनी ने अपना प्लांट स्थापित किया है जिससे नगर क्षेत्र में सोलर से बिजली की सप्लाई के लिये पोल लगाने का कार्य इन दिनों किया जा रहा है। शनिवार की देर रात करीब 11 बजे घोसी नगर क्षेत्र के मझवारा मोड स्थित काली चौरा के पास पोल लगाने के लिए खोदे गये गड्ढे में उक्त मजदूर ट्रैक्टर की सहायता से पाल लगा रहा था। इसी दौरान उक्त पोल अचानक ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया उक्त पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था। बडा भाई श्यामसुंदर राजभर भी घर पर रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है।