मऊ। शहर कोतवाली स्थित मऊ जंक्शन पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के सीनियर बुकिंग क्लर्क की मौत हो गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर पूर्वांचल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15050) पर चढ़ने के दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद पहुंची रेलवे की मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बिहार प्रांत के आरा जिले के निवासी अभिषेक प्रियदर्शी (40) बलिया जंक्शन पर सीनियर बुकिंग क्लर्क के पद पर तैनात थे। शनिवार को बलिया जंक्शन ड्यूटी पर जाने के लिए गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चढ़ रहे थे कि पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आ गए। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने किसी तरह बाहर निकाला। मेडिकल टीम ने जांच कर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अभिषेक प्रियदर्शी अपनी पत्नी अंकिता और पुत्र आयुष के साथ मऊ में रहते थे। मौत की सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया।