इन्दारा। कोपागंज थाना के मऊ-मझवारा शहीद मार्ग स्थित इंदारा शिव मंदिर के शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे कार-बोलेरो के बीच आमने-सामने में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।मऊ-मझवारा शहीद मार्ग स्थित इंदारा शिव मंदिर के पास मझवारा की तरफ जा रही बोलेरो चालक ने ओभर टेक करने में ऑटो की सायलेंसर से निकली धुंआ से बोलेरो चालक को दिखाई न देने से सामने से क्रेटा कार की आमने सामने टक्कर हो गई। इर्शादपुर बखरिया निवासी बोलेरो चालक राजू यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव 24 वर्षीय सहित क्रेटा में सवार एक महिला घायल हो गई। घायलों को आस पास के लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुँचाया गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों गाडियो को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन दोनों गाड़ी मालिको ने क्षतिग्रस्त गाड़ी बनवाने पर सुलह समझौता कर लिया। बोलेरो चालक बहादुरगंज से मझवारा एक बरक्षा मे शामिल होने जा रहे थे कि इंदारा शिव मंदिर के पास पहुची ही थी कि कसारा निवासी संजय कुमार राय हथिनी अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे कि दोनों आमने सामने की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गई।