कोपागंज । 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा मंदिरों में भव्य सजावट कर राम उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है वहीं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गौरीशंकर हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले चौदह जनवरी से अनवरत अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। अखंड रामायण पाठ के दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार जहां नगर पंचायत कर्मियों के साथ आगामी बाइस जनवरी को भगवान श्रीराम प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम उत्सव भव्य रूप से मनाने के लिए निर्देश दे रहे हैं वहीं नगर पंचायत के सभी सभासदों को भी अखंड रामायण पाठ और भव्य राम उत्सव मनाने के लिए अपील कर रहे हैं। कहां की अखंड रामायण पाठ का आयोजन 14 जनवरी से 22 जनवरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलाल प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक चलता रहेगा। अखंड रामायण पाठ के दौरान नगर पंचायत के रामप्रसाद यादव,राजेश यादव संजय कुमार,घनश्याम वर्मा अंजनी कुमार, सौखी राजभर,दुर्विजय,अनूप यादव,अलंकार वर्मा एवं मंदिर के पूजारी परशुराम तिवारी आदि मौजूद थे।