मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 13.01.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा खुद की नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी गोलू कुमार पुत्र नन्दलाल राम निवासी ग्राम सरैया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा छेड़खानी तथा पूछने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 021/2024 धारा 354/506 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 मोतीचन्द शाह द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्त उक्त मे विवेचना के आधार पर धारा 354ख,354घ,376,504,506 भादवि व 7/8, 5/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। जिसमे अभियुक्त गोलू कुमार पुत्र नन्दलाल राम उपरोक्त वांछित चल रहा था। दिनांक 17.01.2024 उ0नि0 मोतीचन्द शाह मय हमराह के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू कुमार पुत्र नन्दलाल राम निवासी ग्राम सरैया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को टड़िया मोड़ से समय करीब 12.10 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर मा0 न्यायालय चालान किया गया ।








