बलिया (पीएमए)। अधिवक्ताओं के मरने का सिलसिला जारी है जैसे कि कड़ाके की ठंड/सर्दी के मौसम में एक वकील साहब की गिरेंद्र राय काल के गाल में समा गए जिसकी सूचना पर सिविल बार एसोसिएशन एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शोक सभा बुलाई गई और दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति हेतु परमपिता से प्रार्थना की गई और न्यायिक कार्य ठप रखने हेतु शोक प्रस्ताव भी जारी किया गया। इस दुखभरी आशय की सूचना जिला जज अशोक कुमार सप्तम के यहां भी भेजवाया गया। शोक सभा की अध्यक्षता सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गण द्वारा किया गया। आज भी जजी कचहरी में वादकारी आए और सामान्य तारीखें लेकर फौरन वापस हो गए।